रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने केंद्रीय योजनाओं को मार्च तक स्वीकृत करा लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने सारे सचिवों से कहा है कि वे अपने-अपने विभागों के लिए वर्ष 2015-16 की योजनाएं तैयार कर लें. सारी योजनाओं को मार्च अंत तक स्वीकृत करा लें, ताकि समय से काम शुरू करा दिया जाये.
इसमें किसी तरह का विलंब न हो, यह सुनिश्चित किया जाये. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि इसके लिए बनी राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक भी शीघ्र करायी जाये, ताकि सारा कुछ तय हो सके. राज्य स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव होते हैं. ऐसे में कमेटी की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होनी है.