खुद की पिस्टल से चली गोली, घायल
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के महादेव मंडा स्थित एक घर में अवैध रूप से रखी गयी नाइन एमएम की पिस्टल से हुई फायरिंग में राजेश कुमार साहू नामक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. क्या है मामला: जानकारी के अनुसार […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के महादेव मंडा स्थित एक घर में अवैध रूप से रखी गयी नाइन एमएम की पिस्टल से हुई फायरिंग में राजेश कुमार साहू नामक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग 7.30 बजे की है. पेशे से राशन दुकानदार राजेश कुमार साहू अपने किरायेदार दिलेश्वर उरांव के कमरे में था. उसके हाथ में एक नाइन एमएम की पिस्टल भी थी. वह पिस्टल को दिलेश्वर उरांव को दिखा रहा था. इसी क्रम में पिस्टल का ट्रिगर दब गया और फायरिंग हो गयी. गोली राजेश साहू की पेट में लग गयी. उसके बाद आनन फानन में दिलेश्वर उसे लेकर पास में रहनेवाले चिकित्सक डॉ सुरेश कुमार गुप्ता के पास पहुंचा. उसने डॉक्टर के सामने लूट की गलत कहानी गढ़ी और प्राथमिक उपचार कराया. फिर चिकित्सक घायल राजेश को लेकर गुरुनानक अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में बताया गया कि लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने गोली मारी है.
मनगढ़ंत कहानी बनाया, अस्पताल में हुआ भरती
इधर, घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी थी. पुलिस ने जांच में पाया कि राजेश कुमार ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी बतायी है. प्रत्यक्षदर्शी दिलेश्वर उरांव ने पुलिस के समक्ष बाद में सारी बातों का खुलासा किया. इधर, पुलिस ने राजेश कुमार साहू के घर से पिस्टल बरामद कर ली है. राजेश के पास पिस्टल कहां से आयी, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.