नक्सल क्षेत्रों के 215 युवाओं को रोशनी योजना के तहत प्रशिक्षित किया गया

रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने नक्सल प्रभावित इलाकों के 215 युवकों को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण पूरा करने पर आज यहां प्रमाणपत्र वितरित किये और आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में ये युवक न सिर्फ अपने परिवारों की खुशहाली का कारण बनेंगे बल्कि नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 3:24 AM

रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने नक्सल प्रभावित इलाकों के 215 युवकों को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण पूरा करने पर आज यहां प्रमाणपत्र वितरित किये और आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में ये युवक न सिर्फ अपने परिवारों की खुशहाली का कारण बनेंगे बल्कि नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने में मदद करेंगे.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने आज यहां एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार की रोशनी नामक योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित 215 ऐसे युवकों को प्रमाणपत्र वितरित किये जो झारखंड के नक्सली प्रभावित इलाकों के गांवों के रहने वाले हैं.केंद्र की इस योजना के तहत कुल 27 नक्सल प्रभावित जिलों के 54036 युवकों को विभिन्न विधाओं में कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है और इनमें से 21511 युवक केवल झारखंड में प्रशिक्षित किये जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ये युवक देश में परिवर्तन का माध्यम बनेंगे. इन युवकों को केंद्र की दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गरीबी निवारण किया जा सके. आज के कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version