सिलागांई में मनी वीर बुधु भगत की जयंती, विधानसभा अध्यक्ष बोले, कुरीतियों को दूर करने का लें संकल्प
चान्हो: अमर शहीद वीर बुधु भगत ने देश की आजादी के लिए कुरबानी दी. उनकी कुरबानी के पीछे समाज के लिए जो संदेश छिपा था, उसका हमें अनुकरण करना चाहिए. उक्त बातें झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कही़ वे मंगलवार को चान्हो के सिलागांई में वीर बुधु भगत की 224 वीं जयंती समारोह […]
चान्हो: अमर शहीद वीर बुधु भगत ने देश की आजादी के लिए कुरबानी दी. उनकी कुरबानी के पीछे समाज के लिए जो संदेश छिपा था, उसका हमें अनुकरण करना चाहिए. उक्त बातें झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कही़ वे मंगलवार को चान्हो के सिलागांई में वीर बुधु भगत की 224 वीं जयंती समारोह सह विकास मेला को संबोधित कर रहे थ़े.
उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष वीर बुधु भगत को याद करने के लिए उनकी जन्मस्थली में एकत्रित होते है़ हमें यहां से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में सामाजिक ताना-बाना और पारंपरिक व्यवस्था को बरकरार रखने का आह्वान किया. अनुसूचित क्षेत्र के विकास में जन जातीय परामर्शदात्री समिति की भूमिका व अधिकार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में इसे परामर्श देने तक ही सीमित कर दिया गया है़.
मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर कहा कि शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल तथा सिलागांई को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जायेगा. मौके पर लोहरदगा विधायक कमल किशोर भगत, जिप सदस्य आदिल अजीम, हेमलता उरांव, प्रमुख अनिता देवी, डॉ दिवाकर मिंज, सत्यनारायण लकड़ा, प्रो रामकिशोर भगत, सतीश कुमार, भौवा उरांव व शंभु भगत ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों ने वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात जयंती सहारोह सह विकास मेला का उदघाटन किया. स्वागत भाषण पूर्व सांसद दुखा भगत ने दिया. समारोह के दौरान स्मारक समिति के अध्यक्ष शिव पूजन भगत ने विधानसभा अध्यक्ष को जयंती समारोह को राजकीय समारोह घोषित करने, सिलागांई में कोल्ड स्टोर, आइटीआइ, स्थायी पुलिस पिकेट खोलने समेत अन्य मांगों के संबंधित सात सूत्री ज्ञापन सौंपा. वहीं स्मारक समिति की ओर से शहीद के वंशज हरिनंदन भगत व कुलदीप भगत तथा अतिथियों को सम्मानित किया गया. मौके पर अलफ्रेड मिंज, डीएसपी आरपी किशोर, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ मुमताज अंसारी, दिलीप सिंह, गोपाल भगत, भोला उरांव, अंजु देवी, महादेव उरांव, एतवा उरांव, मो मोजीबुल्लाह, अजीत सिंह,रूकमणि भगत आदि मौजूद थे.
कई विभागों ने लगाये स्टॉल
वीर बुधु भगत स्मारक समिति की ओर से आयोजित जयंती समारोह सह विकास मेला में समाज कल्याण, गव्य विकास, पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, कृषि एवं पौधा संरक्षण, प्रखंड साक्षरता समिति, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य संस्थाओं ने स्टॉल लगाये. विकास मेला में कृषि विभाग की ओर से 16 स्पीकंलर, शिक्षा विभाग की ओर से 2.86 लाख रुपये की छात्रवृत्ति, समाज कल्याण विभाग की ओर से चार व्हील चेयर तथा स्वयं सहायता समूह के बीच 3.5 लाख रुपये की राशि बांटी गयी.