10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य आवास बोर्ड की लापरवाही, तीन साल बाद भी नहीं मिल पायी फुटपाथियों को दुकान

रांची: हरमू आवासीय परिसर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को तीन साल बाद भी दुकान नहीं मिल पायी. 188 दुकानदारों को लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित भी हो गयी थी. तत्कालीन आवास मंत्री योगेंद्र साव ने इसका उदघाटन भी किया था, लेकिन एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण अब तक […]

रांची: हरमू आवासीय परिसर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को तीन साल बाद भी दुकान नहीं मिल पायी. 188 दुकानदारों को लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित भी हो गयी थी. तत्कालीन आवास मंत्री योगेंद्र साव ने इसका उदघाटन भी किया था, लेकिन एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण अब तक दुकान नहीं दी गयी है.

दुकान आवंटन के लिए लॉटरी के माध्यम से सफल होनेवालों से 24600 रुपये प्रति यूनिट लिये गये थे. शुरुआत में दुकान के निर्माण के लिए लागत मूल्य करीब 84 हजार रुपये बताये गये थे. निर्माण कार्य पूरा होने पर यह राशि एक लाख रुपये से ज्यादा हो गयी थी.

आवंटियों से मांगा गया है शपथ पत्र
जिन 188 दुकानदारों को व्यावसायिक यूनिट आवंटित की गयी है, उनसे शपथ पत्र भी मांगा गया है. कई दुकानदारों ने शपथ पत्र भी दिया है. आवंटियों से आठ किलोमीटर के दायरे में कोई निजी कैम्पस नहीं होने की प्रमाणिकता, आवास प्रमाण पत्र, अतिक्रमण में दुकान उजाड़े जाने का भी शपथ पत्र मांगे गये हैं. उल्लेखनीय है कि हरमू के साथ-साथ अरगोड़ा और बरियातू में भी आवास बोर्ड का व्यावसायिक परिसर बनाया गया है. इनका आवंटन भी रुका हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें