15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की शिकायत लेकर सोनिया दरबार पहुंचे सांसद

रांची: प्रदेश कांग्रेस में नेताओं के बीच का विवाद थम नहीं रहा है. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के खिलाफ नेता लगातार मोरचा पर डटे हैं. सूचना के मुताबिक सांसद प्रदीप बलमुचु और धीरज साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास पहुंचे हैं. सांसद के साथ प्रदेश कांग्रेस से निष्कासित कुछ नेता भी पहुंचे हैं. राष्ट्रीय […]

रांची: प्रदेश कांग्रेस में नेताओं के बीच का विवाद थम नहीं रहा है. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के खिलाफ नेता लगातार मोरचा पर डटे हैं. सूचना के मुताबिक सांसद प्रदीप बलमुचु और धीरज साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास पहुंचे हैं. सांसद के साथ प्रदेश कांग्रेस से निष्कासित कुछ नेता भी पहुंचे हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. नेताओं ने बताया है कि प्रदेश में संगठन ध्वस्त हो गया है. प्रदेश में कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भी संगठन के अंदर समन्वय नहीं रहा.

प्रदेश के नेताओं ने सुखदेव भगत को हटाने की मांग की है. हालांकि मुलाकात के बाबत सांसद प्रदीप बलमुचु से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इधर प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा है कि वह अपने काम में लगे हैं. कुछ लोगों का ध्यान संगठन पर नहीं है. बेवजह का विवाद खड़ा करना चाहते हैं. जिन्हें पार्टी ने निष्कासित किया गया है, वैसे लोगों को राष्ट्रीय नेताओं से मिलाया जा रहा है.

आज दिल्ली जायेंगे सुखदेव संगठन पर करेंगे चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत बुधवार को दिल्ली जायेंगे. पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मिल कर संगठन के हालात की जानकारी देंगे. प्रमंडल स्तर पर किये जा रहे सम्मेलन और सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी देंगे. श्री भगत प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद सहित दूसरे नेताओं से मिलेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें