भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों को संबोधित करेंगे अमेरिकी सांसद
वाशिंगटन. अमेरिका के कई प्रभावशाली सांसद मार्च में कैपिटल हिल में भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान आव्रजन एवं स्वास्थ्य देखभाल संबंधी मामले उठाये जाने की संभावना है. भारतीय मूल के एक लाख से अधिक चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करनेवाली अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशयन ऑफ इंडियन ऑरिजन (एएपीआइ) के वार्षिक लेजिस्लेटिव डे का आयोजन […]
वाशिंगटन. अमेरिका के कई प्रभावशाली सांसद मार्च में कैपिटल हिल में भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान आव्रजन एवं स्वास्थ्य देखभाल संबंधी मामले उठाये जाने की संभावना है. भारतीय मूल के एक लाख से अधिक चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करनेवाली अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशयन ऑफ इंडियन ऑरिजन (एएपीआइ) के वार्षिक लेजिस्लेटिव डे का आयोजन और प्रबंधक निकाय की बैठक 26 से 28 मार्च तक होगी. एएपीआइ के पदाधिकारी अजीत सिंघवी ने कहा, ‘लेजिस्लेटिव डे के अवसर पर एएपीआइ सदस्यों के लिए अहम विषयों पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद इस बात पर भी विचार विमर्श किया जायेगा कि वे देश में स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सुधारों को लागू करने की प्रक्रिया का हिस्सा किस प्रकार बन सकते हैं.’ एएपीआइ ने कांग्रेस से अपील की है कि वह विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) में स्नातक की डिग्री लेने वालों के साथ साथ समग्र आव्रजन सुधार के तहत चिकित्सा में स्नातक करने वालों को भी शामिल करें, ताकि उन्हें शीघ्र ग्रीन कार्ड मिल सके.