आइएस फिर किया 35 ईसाइयों को अगवा

सभी मिस्र के नागरिकबमबारी के प्रतिशोध में की कार्रवाईतीन दिन पहले भी 21 ईसाइयों की कर दी गयी थी हत्या त्रिपोली. लीबिया में आइएसआइएस ठिकानों पर बमबारी के प्रतिशोध में आतंकियों ने 35 अन्य ईसाइयों को अगवा कर लिया है. शुरु आती खबरों के अनुसार, बंधक बनाए गए सभी ईसाई मिस्र के नागरिक है. माना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 5:02 PM

सभी मिस्र के नागरिकबमबारी के प्रतिशोध में की कार्रवाईतीन दिन पहले भी 21 ईसाइयों की कर दी गयी थी हत्या त्रिपोली. लीबिया में आइएसआइएस ठिकानों पर बमबारी के प्रतिशोध में आतंकियों ने 35 अन्य ईसाइयों को अगवा कर लिया है. शुरु आती खबरों के अनुसार, बंधक बनाए गए सभी ईसाई मिस्र के नागरिक है. माना जा रहा है कि इसलामिक स्टेट सभी बंधकों की हत्या कर वीडियो जारी कर सकता है. लीबिया हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इसलामिक स्टेट और अंसार अल-शिरया के आतंकियों ने फार्म हाउस में काम करनेवाले दर्जनों लोगों का अपहरण कर लिया है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले लीबिया के समुद्री तट पर इसलामिक स्टेट ने 21 ईसाइयों की गला काट कर बर्बर हत्या कर दी थी. जिसके बाद मिस्र ने लीबिया में इसलामिक स्टेट के ठिकाने बशर अल द्रिसी शहर पर बमबारी की थी. बताया जा रहा है कि इन्हीं हमलों के विरोध में आतंकियों ने फिर से दर्जनों ईसाइयों को बंधक बनाया है.

Next Article

Exit mobile version