अलबामा के गवर्नर ने मांगी माफीएजेंसियां, वाशिंगटनभारतीय बुजुर्ग पर पुलिस के ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बलप्रयोग की घटना के लिए अलबामा के गवर्नर ने माफी मांगी है. पुलिस ने छह फरवरी को सुरेशभाई पटेल (57) पर बल प्रयोग किया था, जिससे वह आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गये हैं. गवर्नर रॉबर्ट बेंटले ने अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी को इस मामले की समानांतर जांच करने का आदेश दिया है. फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने अपनी जांच पहले ही आरंभ कर दी है.बेंटले ने अटलांटा में भारत के महावाणिज्यदूत अजित कुमार को पत्र लिख कर कहा, ‘आपकी सरकार, पटेल और हमारे राज्य में काम कर रहे एवं रह रहे भारतीय नागरिकों के साथ हुई इस दु:खद घटना के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं.’ उन्होंने मंगलवार को लिखे पत्र में कहा, ‘मुझे वास्तव में उम्मीद है कि पटेल के स्वास्थ्य में सुधार होगा और उनके पैरों की ताकत वापस लौट आयेगी.’इस बीच, पटेल के वकील हेनरी एफ शेरोड ने बताया कि पटेल की स्थिति में सुधार के बाद उन्हें हंट्सविले अस्पताल से एक पुनर्वास केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है. पटेल अब भी चल पाने में असमर्थ हैं.
भारतीय के खिलाफ पुलिस का बल प्रयोग
अलबामा के गवर्नर ने मांगी माफीएजेंसियां, वाशिंगटनभारतीय बुजुर्ग पर पुलिस के ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बलप्रयोग की घटना के लिए अलबामा के गवर्नर ने माफी मांगी है. पुलिस ने छह फरवरी को सुरेशभाई पटेल (57) पर बल प्रयोग किया था, जिससे वह आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गये हैं. गवर्नर रॉबर्ट बेंटले ने अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है