जिनीवा. जांच अधिकारियों ने मनी लांड्रिंग के आरोपांे की जांच के तहत बुधवार को ब्रिटेन के प्रमुख बैंक एचएसबीसी के जिनीवा कार्यालयों की पड़ताल का काम शुरू किया. स्विट्जरलैंड के अभियोजकांे ने यह जानकारी दी. एचएसबीसी पर आरोप है कि उसने अपने ग्राहकांे को लाखों डॉलर की कर चोरी में मदद की. जिनीवा के अभियोजको ने एक बयान में कहा, ‘एचएसबीसी प्राइवेट बैंक (स्विट्जरलैंड) के खिलाफ ताजा खुलासे के बाद सरकारी अभियोजकांे ने बैंक के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है.’ यह छापेमारी एचएसबीसी के स्विस मुख्यालय में चल रही है. अभियोजकांे ने कहा कि उन्हांेने बैंक के खिलाफ जांच खुद शुरू की है, लेकिन जरूरत होने पर जांच का दायरा बढ़ाया जा सकता है.
एचएसबीसी के कार्यालयांे की जांच का आदेश
जिनीवा. जांच अधिकारियों ने मनी लांड्रिंग के आरोपांे की जांच के तहत बुधवार को ब्रिटेन के प्रमुख बैंक एचएसबीसी के जिनीवा कार्यालयों की पड़ताल का काम शुरू किया. स्विट्जरलैंड के अभियोजकांे ने यह जानकारी दी. एचएसबीसी पर आरोप है कि उसने अपने ग्राहकांे को लाखों डॉलर की कर चोरी में मदद की. जिनीवा के अभियोजको […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है