गांधी हाउस को मिला खिताब…ओके

फोटो – चान्हो 1 -बाघवार एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न चान्हो़ चान्हो स्थित बाघवार एकेडमी का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि एनटीपीसी के डीजीएम संजीव सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें उचित माध्यम व अवसर मिले, तो हर क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 6:03 PM

फोटो – चान्हो 1 -बाघवार एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न चान्हो़ चान्हो स्थित बाघवार एकेडमी का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि एनटीपीसी के डीजीएम संजीव सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें उचित माध्यम व अवसर मिले, तो हर क्षेत्र में किसी को भी पछाड़ सकते हैं. इस दौरान वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अमित कुमार, प्रमीला कुमारी, खुशबू कुमारी, सुभाष उरांव, आकाश साही, सुमित्रा कुमारी नेहा कुमारी समेत अन्य विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे बेहतर पठन-पाठन के लिए कई शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में गांधी हाउस की टीम विजेता तथा विवेकानंद हाउस की टीम उपविजेता बनी. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार, प्राचार्य अरुण बाघवार, अजय उरांव, हरेकृष्ण सिंह, मनोज खलखो, निर्मला गगराई, प्रशांत कुमार, उमेश कुमार, रमोला आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version