पल्स पोलियो को लेकर प्रशिक्षण
नगरऊंटारी (गढ़वा). आगामी 22 से 24 फरवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में सभी पर्यवेक्षकों, टीका कर्मियों व सब डिपो होल्डर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के क्रम में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ श्याम सुंदर पासवान ने कहा कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा नहीं […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). आगामी 22 से 24 फरवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में सभी पर्यवेक्षकों, टीका कर्मियों व सब डिपो होल्डर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के क्रम में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ श्याम सुंदर पासवान ने कहा कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा नहीं छूटे, इसका ध्यान हम सबों को रखना है. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. पूर्व की तरह प्रथम दिन पोलियो बूथ पर तथा दूसरे व तीसरे दिन डोर टू डोर जाकर पोलियो को पोलियो ड्रॉप पिलाना है. प्रशिक्षण बीटीटी संजय कुमार, ब्रजमोहन राम, राकेश कुमार, राजेश कुमार, एएनएम सुषमा गुप्ता, पर्यवेक्षक अरविंद कुमार, सचिदानंद सिंह, मंदीप यादव सहित पर्यवेक्षक, टीकाकर्मी व सब डिपो होल्डर उपस्थित थे. २