पॉलीग्राफी रिपोर्ट लड़कों के पक्ष में

लड़कियों के बयान पर शंका मामला रोहतक में बस में लड़कों की पिटाई का रोहतक. पिछले साल हरियाणा के रोहतक में सरकारी बस में कथित छेड़छाड़ के बाद लड़कों की पिटाई के चर्चित मामले की पॉलीग्राफी रिपोर्ट लड़कों पक्ष में आयी है, जबकि लड़कियों के पक्ष पर शंका जतायी गयी है. हालांकि, रिपोर्ट अभी आधिकारिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 6:03 PM

लड़कियों के बयान पर शंका मामला रोहतक में बस में लड़कों की पिटाई का रोहतक. पिछले साल हरियाणा के रोहतक में सरकारी बस में कथित छेड़छाड़ के बाद लड़कों की पिटाई के चर्चित मामले की पॉलीग्राफी रिपोर्ट लड़कों पक्ष में आयी है, जबकि लड़कियों के पक्ष पर शंका जतायी गयी है. हालांकि, रिपोर्ट अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गयी है. इसके कुछ अंश लीक हो गये हैं. लीक रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान लड़कों के जवाब जहां पॉजीटिव रहे, वहीं इनकी पिटाई करनेवाली रोहतक की बहनों के जवाब गोलमोल मिले. अब लीक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पक्ष दावा कर रहा है कि उन्हें पहले से पता था कि लड़के निदार्ेष हैं, जबकि लड़कियों के परिवार का कहना है कि पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट अदालत में कोई महत्व नहीं रखती और न ही इसका केस पर कोई असर पड़ेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट एक सप्ताह पहले ही मिली है. इसमें लड़कों का पक्ष मजबूत है, तो लड़कियों के जवाबों को संदेहास्पद बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version