बानो के व्यक्ति की कामडारा में हत्या
कामडारा. बानो थाना क्षेत्र के डेराइगी गांव के 32 वर्षीय बुधवा गुडि़या की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को पोकला रेलवे फाटक से दक्षिण दिशा कुदा जानेवाली मार्ग पर फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. बुधवा की पहचान उसके आधार कार्ड से हुआ है. पुलिस ने शव को […]
कामडारा. बानो थाना क्षेत्र के डेराइगी गांव के 32 वर्षीय बुधवा गुडि़या की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को पोकला रेलवे फाटक से दक्षिण दिशा कुदा जानेवाली मार्ग पर फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. बुधवा की पहचान उसके आधार कार्ड से हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. हत्या किसने की है, इसका पता नहीं चला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. पत्थर से कूच कर हत्या की गयी है.