गडकरी ने सीमेंट कंपनियों पर लगाया साठगांठ का आरोप

एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीमंेट इकाइयों पर बाजार में कार्टेल (साठगांठ) बना कर काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इससे सड़क व राजमार्ग परियोजनाआंे की लागत बढ़ रही है. उन्हांेने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के पुनर्गठन तथा कुछ अन्य कदमांे का वादा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 6:03 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीमंेट इकाइयों पर बाजार में कार्टेल (साठगांठ) बना कर काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इससे सड़क व राजमार्ग परियोजनाआंे की लागत बढ़ रही है. उन्हांेने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के पुनर्गठन तथा कुछ अन्य कदमांे का वादा किया है, ताकि सड़क निर्माण क्षेत्र की मदद की जा सके.गडकरी ने कहा है कि वह सीमंेट कंपनियांे के कार्टेल के मुद्दे पर वह प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी से मिलेंगे. उन्हांेने कहा कि सभी कंपनियांे को मुनाफा कमाने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए ‘बड़े शोषण’ नहीं किया जाना चाहिए. उन्होेंने कहा कि सीमंेट उद्योग कार्टेल बना कर चल रहा है. इससे उत्पादन व विपणन की लागत मंे भारी अंतर आ जाता है. हमने सीमंेट कंक्रीट की सड़कें बनाने का फैसला किया है. हम चाहते हैं कि निर्माण की लागत कम रहे. उन्हांेने परियोजना की लागत कम करने पर जोर दिया. गडकरी ने कहा कि हम परियोजना की लागत कम करना चाहते हैं. यदि हम ऐसा करना चाहते हैं, तो हमंे परियोजना मंे इस्तेमाल होने वाली सामग्री की लागत घटानी होगी.

Next Article

Exit mobile version