सरकारी स्कूलों से लोगों का मोह भंग हो गया है : सांसद….ओके

फोटो अनगड़ा1 एवं2-बलदेव चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाअनगड़ा. समाज की उन्नति में सबसे महत्वपूर्ण योगदान शिक्षा का होता है. शिक्षण संस्थान लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें संस्कार भी सिखायें. उक्त बातें सांसद रामटहल चौधरी ने कही़ वे बुधवार को अनगड़ा प्रखंड के लुपुंग गांव में स्थित बलदेव चिल्ड्रेन एकेडमी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:03 PM

फोटो अनगड़ा1 एवं2-बलदेव चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाअनगड़ा. समाज की उन्नति में सबसे महत्वपूर्ण योगदान शिक्षा का होता है. शिक्षण संस्थान लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें संस्कार भी सिखायें. उक्त बातें सांसद रामटहल चौधरी ने कही़ वे बुधवार को अनगड़ा प्रखंड के लुपुंग गांव में स्थित बलदेव चिल्ड्रेन एकेडमी के तीसरे वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षा नीति में बदलाव जरूरी है, ताकि निजी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी सरकारी लाभ मिल सके. सरकारी विद्यालयों से लोगों का मोह भंग हो गया है. सरकारी विद्यालय सिर्फ खिचड़ी खिलाने का काम कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में स्थित निजी शिक्षण संस्थान अत्यंत कम शुल्क पर विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दे रही हैं. वार्षिकोत्सव समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक रामकुमार पाहन, प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, सीएए के महासचिव संजय महतो व सीता लकड़ा ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में राजेंद्र चौधरी, प्राचार्य दिनेश कुमार, नीलकंठ चौधरी, जगन्नाथ साहू, कामेश्वर महतो, अजय महतो, रामपदो महतो, मणिराम महतो, रामनाथ महतो, अनिता महतो, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version