खास महाल जमीन मामले में दायर जनहित याचिका खारिज
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को पलामू में खास महल जमीन के हस्तांतरण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश ने पक्ष रखा. […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को पलामू में खास महल जमीन के हस्तांतरण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश ने पक्ष रखा. प्रार्थी अंजनी कुमार अमर ने याचिका दायर की थी. कहा गया था कि डालटेनगंज में खास महल जमीन का अवैध हस्तांतरण हो रहा है.