टूर्नामेंट पर भाई बिगहा क्लब का कब्जा

18 हैदर01- विजेता टीम को कप प्रदान करते अतिथि.डीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंटहैदरनगर (पलामू). प्लस टू उवि हैदरनगर के मैदान में डीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल भाई बिगहा क्रिकेट क्लब व तारा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें भाई बिगहा की टीम 38 रन से विजयी रही. टॉस जीत कर भाई बिगहा की टीम ने पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:03 PM

18 हैदर01- विजेता टीम को कप प्रदान करते अतिथि.डीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंटहैदरनगर (पलामू). प्लस टू उवि हैदरनगर के मैदान में डीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल भाई बिगहा क्रिकेट क्लब व तारा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें भाई बिगहा की टीम 38 रन से विजयी रही. टॉस जीत कर भाई बिगहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम 19 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गयी. इसके जवाब में तारा क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी सभी विकेट खोकर सिर्फ 88 रन ही बना सके . बेस्ट प्लेयर व मैन ऑफ द मैच का खिताब भाई बिगहा के अखिलेश को दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब रिक्की को मिला. विजेता व उप विजेता टीम को डीसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से कप प्रदान किया गया. टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य रूप से मौजूद वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना खां ने कहा कि खेल से आपसी प्रेम तो बढ़ता ही है, शारीरिक विकास भी होता है. इस अवसर पर सज्जु खां, रहीम खां, मिस्टर खां, फयाज खां, आकिब हुसैन, समीर हुसैन, आफताब आलम, नैय्यर हुसैन, आसिफ अहमद के अलावा काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे. विजेता टीम के खिलाडि़यों ने कप के साथ हैदरनगर के विभिन्न गली-मुहल्लों का भ्रमण किया.

Next Article

Exit mobile version