स्पाइसजेट में निवेश आना अभी बाकी
नयी दिल्ली. बजट एयरलाइन स्पाइसजेट अग्रिम बुकिंग में मिली नकदी से अपना परिचालन कर रही है और नये प्रवर्तक की ओर से 1,500 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश का कोई ‘संकेत’ नहीं मिला है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस बीच, विमानन कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मागोर्ें पर सेवाएं बढ़ाने और आगामी […]
नयी दिल्ली. बजट एयरलाइन स्पाइसजेट अग्रिम बुकिंग में मिली नकदी से अपना परिचालन कर रही है और नये प्रवर्तक की ओर से 1,500 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश का कोई ‘संकेत’ नहीं मिला है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस बीच, विमानन कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मागोर्ें पर सेवाएं बढ़ाने और आगामी ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान छह शहरों से उड़ाने निलंबित करने की घोषणा की है. ग्रीष्मकालीन सत्र मार्च के अंत से शुरू होता है. सूत्रों ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय को भी स्पाइसजेट की ओर से कई नयी सूचना नहीं मिली है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अजय सिंह और उनकी कंपनी द्वारा पूंजी डालने का कोई संकेत नहीं मिला है. स्पाइसजेट अपने दिन प्रतिदिन का परिचालन, अग्रिम बुकिंग से मिली राशि से कर रही है. पिछले सप्ताह, स्पाइसजेट ने कहा था कि पुनर्पूंजीकरण की पहली किस्त ‘बहुत जल्द’ आयेगी.