हवन के साथ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न…ओके
खलारी. न्यू मुंडा टोली शिव मंदिर में चल रहा भगवान नंदी का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान बुधवार को संपन्न हो गया. अनुष्ठान के अंतिम दिन पंडित दया मिश्र ने हवन कराया. इससे पूर्व सपही नदी से कलश में लाये गये जल को पुन: नदी में प्रवाहित किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का […]
खलारी. न्यू मुंडा टोली शिव मंदिर में चल रहा भगवान नंदी का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान बुधवार को संपन्न हो गया. अनुष्ठान के अंतिम दिन पंडित दया मिश्र ने हवन कराया. इससे पूर्व सपही नदी से कलश में लाये गये जल को पुन: नदी में प्रवाहित किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण भी हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में किशोर प्रधान, विजय खटाई, चरका मुंडा, धोबा गौड़, सुभाषचंद्र, विक्की मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, विचित्र परिदा, विनोद मुंडा, सुनील मुंडा आदि ने सहयोग किया.