कलश यात्रा के साथ याज्ञिक अनुष्ठान शुरू…ओके

तस्वीर 01 कलश यात्रा में शामिल श्रद्घालु02 महाप्रसाद पिपरवार. बचरा चार नंबर चौक स्थित बाबा सिद्घेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रीराम महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान बुधवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. सपही नदी से जल लेकर 601 महिलाएं विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ परिसर पहुंची.यज्ञ मंडप में कलश रखने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:03 PM

तस्वीर 01 कलश यात्रा में शामिल श्रद्घालु02 महाप्रसाद पिपरवार. बचरा चार नंबर चौक स्थित बाबा सिद्घेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रीराम महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान बुधवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. सपही नदी से जल लेकर 601 महिलाएं विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ परिसर पहुंची.यज्ञ मंडप में कलश रखने के बाद आरती की गयी. कलश यात्रा संपन्न होने के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. गुरुवार को यज्ञशाला की परिक्रमा प्रारंभ होगी. अनुष्ठान को सफल बनाने में श्री शिवपूजन नागा बाबा जी महाराज, यज्ञ समिति के संरक्षक पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह, बीपी सिंह, अध्यक्ष डीसी त्रिपाठी, सचिव रवींद्र नाथ सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version