रांची कॉलेज का टेलीफोन दो साल से खराब

बीएसएनएल हर माह वसूल रहा है रेंटरांची. रांची कॉलेज का टेलीफोन नंबर 2233803 और 2233831 पिछले दो साल से खराब है. पहला नंबर प्राचार्य कक्ष व दूसरा नंबर परीक्षा विभाग का है. बीएसएनएल के पास कई बार शिकायत की गयी, लेकिन दो साल से कॉलेज को सिर्फ आश्वासन मिलता रहा. जबकि बीएसएनएल इसके एवज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:03 PM

बीएसएनएल हर माह वसूल रहा है रेंटरांची. रांची कॉलेज का टेलीफोन नंबर 2233803 और 2233831 पिछले दो साल से खराब है. पहला नंबर प्राचार्य कक्ष व दूसरा नंबर परीक्षा विभाग का है. बीएसएनएल के पास कई बार शिकायत की गयी, लेकिन दो साल से कॉलेज को सिर्फ आश्वासन मिलता रहा. जबकि बीएसएनएल इसके एवज में हर माह रेंट वसूल रहा है. कॉलेज की ओर से भी हर माह बिल पेमेंट किया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केबुल कट गया है, शीघ्र ही ठीक करा दिया जायेगा. इतना ही नहीं रांची कॉलेज के प्राचार्य को आवास पर दी गयी टेलीफोन सेवा नंबर 2461155 भी कई महीनों से खराब है. अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version