हाशमी की इलाज का निर्देश

संवाददाता,रांची निगरानी के विशेष न्यायाधीश मो शाकीर की अदालत ने एनजीओसी के महासचिव एसएम हाशमी की इलाज का निर्देश होटवार जेल के अधीक्षक को दिया है. उन्हें कहा गया है कि जेल मैनुअल के आधार पर श्री हाशमी को रिम्स अथवा दूसरे अस्पताल में भेजने का निर्णय जेल अधीक्षक लें. एसएम हाशमी ने अदालत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:03 PM

संवाददाता,रांची निगरानी के विशेष न्यायाधीश मो शाकीर की अदालत ने एनजीओसी के महासचिव एसएम हाशमी की इलाज का निर्देश होटवार जेल के अधीक्षक को दिया है. उन्हें कहा गया है कि जेल मैनुअल के आधार पर श्री हाशमी को रिम्स अथवा दूसरे अस्पताल में भेजने का निर्णय जेल अधीक्षक लें. एसएम हाशमी ने अदालत में आवेदन दिया था. उसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें हर्निया और बीपी की शिकायत है, इसलिए उन्हें रिम्स में इलाज कराने की अनुमति दी जाये. उसी आवेदन पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह निर्देश दिया है. गौरतलब है कि एसएम हाशमी नेशनल गेम के दौरान खेल सामग्री खरीद घोटाला के आरोपी हैं और 14 अक्तूबर से जेल में हैं.

Next Article

Exit mobile version