profilePicture

बस ऑनर एसोसिएशन भाड़ा कम करें: निर्मल

ऑटो चालक कर रहे हैं मनमानी(भाड़ा कम करो)पासपोर्ट फोटो हैसंवाददाता,रांची भारतीय जनता पार्टी के सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के रांची महानगर संयोजक निर्मल कुमार ने कहा कि नये संशोधित दर पर बस भाड़ा नहीं लेना व बस हड़ताल की धमकी देना बस ऑनर एसोसिएशन की हठधर्मिता व ब्लैक मेलिंग को दर्शाता है. बस ऑनर एसोसिएशन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:03 PM

ऑटो चालक कर रहे हैं मनमानी(भाड़ा कम करो)पासपोर्ट फोटो हैसंवाददाता,रांची भारतीय जनता पार्टी के सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के रांची महानगर संयोजक निर्मल कुमार ने कहा कि नये संशोधित दर पर बस भाड़ा नहीं लेना व बस हड़ताल की धमकी देना बस ऑनर एसोसिएशन की हठधर्मिता व ब्लैक मेलिंग को दर्शाता है. बस ऑनर एसोसिएशन को भाड़ा कम करने का निर्देश दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि डीजल ऑटो चालक भी मनमानी कर रहे हैं. डीजल में एक, दो रुपये की बढ़ोतरी होती है तो ऑटो चालक बिना किसी विमर्श के ऑटो भाड़ा बढ़ा देते हैं. लेकिन 14 रुपये कम होने के बाद लोगों भ्रमित करने के लिए एक ,दो रुपये घटा दिया है. किराये में दो से पांच रुपये तक की कमी करनी चाहिए. स्कूल प्रबंधन को भी स्कूल बसों का किराया कम करना चाहिए. निर्मल कुमार ने नये परिवहन सचिव रतन कुमार से आग्रह किया है कि पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कठोर कदम उठाये.

Next Article

Exit mobile version