जेवीएम से भाजपा में आये विधायकों को लेकर याचिका
रांची : झारखंड विधानसभाध्यक्ष द्वारा जब तक निर्णय नहीं ले लिया जाता है, तब तक जेवीएम से भाजपा में आये छह विधायकों को किसी भी संवैधानिक पद पर नियुक्त नहीं करने को लेकर बुधवार को हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी. प्रार्थी दीवान इंद्रनील सिन्हा की ओर से राजीव कुमार ने याचिका दायर की […]
रांची : झारखंड विधानसभाध्यक्ष द्वारा जब तक निर्णय नहीं ले लिया जाता है, तब तक जेवीएम से भाजपा में आये छह विधायकों को किसी भी संवैधानिक पद पर नियुक्त नहीं करने को लेकर बुधवार को हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी. प्रार्थी दीवान इंद्रनील सिन्हा की ओर से राजीव कुमार ने याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि विधायकों की खरीद फरोख्त की गयी है. हॉर्स ट्रेडिंग मामले की जांच हो तथा विधानसभाध्यक्ष को शीघ्र निर्णय लेने के लिए कहा जाये. प्रार्थी ने जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य सचिव, विधायक नवीन जायसवाल, अमर बाउरी, जानकी यादव, रणधीर सिंह, आलोक चौरसिया, गणेश गंझू को प्रतिवादी बनाया है.