सेना की इंट्री स्कीम के तहत हुआ साक्षात्कार

एक तसवीर हैरांची. भारतीय सेना की यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम के तहत बुधवार को सीआइटी, टाटीसिलवे में सेना के अधिकारियों ने छात्रों का इंटरव्यू लिया. साक्षात्कार में सीआइटी, आरटीसी व निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के कुल 58 छात्रों ने भाग लिया. इनमें से 51 विद्यार्थी सीआइटी के थे. अभियान के टीम डायरेक्टर सेना के कटिहार भरती कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:03 PM

एक तसवीर हैरांची. भारतीय सेना की यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम के तहत बुधवार को सीआइटी, टाटीसिलवे में सेना के अधिकारियों ने छात्रों का इंटरव्यू लिया. साक्षात्कार में सीआइटी, आरटीसी व निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के कुल 58 छात्रों ने भाग लिया. इनमें से 51 विद्यार्थी सीआइटी के थे. अभियान के टीम डायरेक्टर सेना के कटिहार भरती कार्यालय के कर्नल एचके गोपीनाथ ने बताया कि 25 फरवरी तक राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. सेना के ले कर्नल केसी अयप्पा, ले कर्नल आरएस धालीवाल व हवलदार एस के मंडल भी साक्षात्कार में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version