विशेष अभियान खत्म, नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलती रहेगी
रांची. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से संबंधित विशेष अभियान बुधवार को खत्म हो गया. हालांकि, नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलती रहेगी. विशेष अभियान 19 जनवरी से आरंभ हुआ था. इसके तहत मतदाताओं को बीएलओ के पास आवेदन जमा करना था. जमा किये गये आवेदनों को सहायक निर्वाचक निर्वाचन पदाधिकारी के पास स्वीकृति के लिए […]
रांची. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से संबंधित विशेष अभियान बुधवार को खत्म हो गया. हालांकि, नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलती रहेगी. विशेष अभियान 19 जनवरी से आरंभ हुआ था. इसके तहत मतदाताओं को बीएलओ के पास आवेदन जमा करना था. जमा किये गये आवेदनों को सहायक निर्वाचक निर्वाचन पदाधिकारी के पास स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. इसके बाद कार्ड बनाने के लिए संबंधित एजेंसी को इंट्री के लिए दिया जायेगा. बुधवार को सुबह दस बजे ही सारे बीएलओ जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचे, जहां मतदाताओं द्वारा दिये गये आवेदनों की स्क्रूटनी कर कार्यालय को सौंप रहे थे. रांची में बुधवार को भी बूथों पर बीएलओ द्वारा आवेदन लिये गये. आवेदकों ने फॉर्म-6 भर कर बीएलओ को दिया.