बच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने का चला अभियान गलत हरकत करनेवाले व्यक्ति के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 8877444444 पर जानकारी देंवरीय संवाददाता, रांचीबच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने का अभियान बुधवार को राजधानी के एजी चर्च स्कूल, मिशन आदिवासी स्कूल और ए-वन पब्लिक स्कूल नेवरी, ओरमांझी में चलाया गया. इस अभियान को संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक सीआइडी संपत मीना ने कहा कि आजीविका और विकास बच्चों का मूलभूत अधिकार है. उन्होंने कहा कि इसके लिए बच्चों को जागरूक कर उनके साथ गलत कार्य करनेवाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी तरह की गलत हरकत करनेवाले व्यक्ति के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 8877444444 पर जानकारी दें. उन्होंने बच्चों को प्रेरित भी किया और अब और नहीं, मत छुपाओ, आवाज उठाओ का स्लोगन भी दिया. यूनिसेफ की चाईल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के साथ प्रति दिन हर जगह कोई न कोई हिंसा घट रही है. इनमें से अधिकतर मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी जाती है. इसका असर बच्चों की मानसिकता पर भी पड़ता है. बच्चे शारीरिक रूप से विरोध भी नहीं कर पाते हैं. उन्होंने प्रोटेक्शन ऑफ चील्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल आफेंसेस एक्ट (पोक्सो) 2012 के मुख्य प्रावधानों की जानकारी भी दी. कार्यक्रम में एलिजाबेथ खेस, कृष्णा, कंचन रानी और अन्य शामिल हुए.
आजीविका और विकास बच्चों का अधिकार : संपत मीना
बच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने का चला अभियान गलत हरकत करनेवाले व्यक्ति के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 8877444444 पर जानकारी देंवरीय संवाददाता, रांचीबच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने का अभियान बुधवार को राजधानी के एजी चर्च स्कूल, मिशन आदिवासी स्कूल और ए-वन पब्लिक स्कूल नेवरी, ओरमांझी में चलाया गया. इस अभियान को संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement