‘मैशेबल’ भारतीय बाजार में करेगा प्रवेश
नयी दिल्ली. अमेरिका के न्यूज पोर्टल मैशेबल ने बुधवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के संयुक्त उद्यम इंडियाडॉटकाम के साथ मिल कर भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि भारत को अपने शीर्ष पांच वैश्विक बाजारों में शामिल है और मैशेबल इंडिया में स्थानीय सामग्री के लिए एक संपादकीय दल होगा. […]
नयी दिल्ली. अमेरिका के न्यूज पोर्टल मैशेबल ने बुधवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के संयुक्त उद्यम इंडियाडॉटकाम के साथ मिल कर भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि भारत को अपने शीर्ष पांच वैश्विक बाजारों में शामिल है और मैशेबल इंडिया में स्थानीय सामग्री के लिए एक संपादकीय दल होगा. भारत में प्रवेश के संबंध में टिप्पणी करते हुए मैशेबल के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी पीट कैशमोर ने कहा कि मैशबल डिजिटल विस्तार के साथ समांतर स्तर पर वृद्धि जारी रखेगी. इसलिए भारत में प्रवेश करना निश्चित तौर पर अगला कदम था.