कोयला मंत्रालय में साइबर हमले की आशंका

नयी दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के जरिये कोयला ब्लॉक आवंटन की इस समय चल रही प्रक्रिया में कंपनियों की जोरदार भागीदारी के बीच मंत्रिमंडल सचिवालय ने कोयला मंत्रालय को इंटरनेट हमले के खिलाफ चौकसी के मानदंडों को सख्ती से लागू करने की हिदायत दी है. सरकार पहली बार इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के जरिये निजी क्षेत्र को कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:04 PM

नयी दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के जरिये कोयला ब्लॉक आवंटन की इस समय चल रही प्रक्रिया में कंपनियों की जोरदार भागीदारी के बीच मंत्रिमंडल सचिवालय ने कोयला मंत्रालय को इंटरनेट हमले के खिलाफ चौकसी के मानदंडों को सख्ती से लागू करने की हिदायत दी है. सरकार पहली बार इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के जरिये निजी क्षेत्र को कोयला ब्लॉक आवंटित कर रही है. मंत्रिमंडल सचिव अजित सेठ ने हाल में कोयला सचिव अनिल स्वरूप को लिखे पत्र में सरकारी प्रतिष्ठनों के कंप्यूटर नेटवर्कों पर पिछले कुछ समय में पूरी तैयारी के साथ किये गये हमालों की याद दिलायी है. पत्र में कहा गया है कि देश के बुनियादी ढांचे की महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए खतरा है. सेठ ने कोयला मंत्रालय से अपील है कि वह राष्ट्रीय सूचना सुरक्षा नीति एवं दिशानिर्देश के तहत सुरक्षा निर्देशों और सायबर सुरक्षा नीतियों का सख्ती से अनुपालन करे.

Next Article

Exit mobile version