रुपये में दो दिन की तेजी रुकी
मुंबई. बैंकों और आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण रुपये में दो सत्रों की तेजी थम गयी और बुधवार को यह 18 पैसे की गिर कर 62.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के जनवरी की नीतिगत बैठक के विवरणों के जारी होने के पहले बाजार में सतर्कता देखी गयी. अंतरबैंक […]
मुंबई. बैंकों और आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण रुपये में दो सत्रों की तेजी थम गयी और बुधवार को यह 18 पैसे की गिर कर 62.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के जनवरी की नीतिगत बैठक के विवरणों के जारी होने के पहले बाजार में सतर्कता देखी गयी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 62.20 रुपये प्रति डॉलर पर गिरावट से खुला और 62.35 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़कने के बाद अंत में 18 पैसे अथवा 0.29 प्रतिशत गिर कर 62.34 पर बंद हुआ. इससे पहले दो दिन में रुपये की विनियम दर प्रति डॉलर कुल 15 पैसे अथवा 0.24 प्रतिशत सुधरी थी.