ठाकुरों के साथ भोजन करना दलित युवक को पड़ा भारी
जालौन (उप्र). ऊंची जाति के लोगों के साथ विवाह समारोह में भोजन करना 30 वर्षीय एक दलित युवक को भारी पड़ गया. उसकी बुरी तरह पिटाई की गयी और नाक काटने का प्रयास किया गया. उन्नाव जिले के एक गांव में विवाह समारोह के प्रीति भोज में ऊंची जाति के लोगों ने अपने साथ एक […]
जालौन (उप्र). ऊंची जाति के लोगों के साथ विवाह समारोह में भोजन करना 30 वर्षीय एक दलित युवक को भारी पड़ गया. उसकी बुरी तरह पिटाई की गयी और नाक काटने का प्रयास किया गया. उन्नाव जिले के एक गांव में विवाह समारोह के प्रीति भोज में ऊंची जाति के लोगों ने अपने साथ एक दलित युवक के भोजन करने पर कड़ा ऐतराज किया. घटना का ब्योरा देते हुए बुंदेलखंड से बसपा के संयोजक और विधान परिषद सदस्य तिलक चंद अहिरवार ने बताया कि घटना नौ फरवरी की है. दलित युवक की नाक काटने का प्रयास किया गया. बताया कि दलित युवक अमर सिंह दोहरे को बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वह उन्नाव जिले के एक गांव में विवाह समारोह के दौरान ठाकुरों के साथ भोजन करने बैठ गया. जब वह अपने गांव शुरपतिपुरा लौटा, तो ठाकुरों ने उसकी नाक पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन उन पर केवल मारपीट की धाराएं लगायी गयी हैं, जबकि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज होना चाहिए था.