थियोसॉरस में स्टेसी की टीम अव्वल

थियोसॉरस (ट्रेजर हंट) में स्टेसी जेवियर, शुभश्री, एलिसन रोगा व क्लेबन केलवर्ट की टीम अव्वल रही. कॉरपोरेट में प्रतिभागियों ने अपनी प्रबंधन क्षमता का परिचय दिया. इस प्रतियोगिता का समन्वय नेहा, अमृता, आकाश, सागर व लालतेंडू ने किया. पहले राउंड में 30 व दूसरे में 21 टीमों ने क्वालिफाइ किया. गुरुवार को छह टीमों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:04 PM

थियोसॉरस (ट्रेजर हंट) में स्टेसी जेवियर, शुभश्री, एलिसन रोगा व क्लेबन केलवर्ट की टीम अव्वल रही. कॉरपोरेट में प्रतिभागियों ने अपनी प्रबंधन क्षमता का परिचय दिया. इस प्रतियोगिता का समन्वय नेहा, अमृता, आकाश, सागर व लालतेंडू ने किया. पहले राउंड में 30 व दूसरे में 21 टीमों ने क्वालिफाइ किया. गुरुवार को छह टीमों के बीच फाइनल होगा. इधर, पोलिटिकोमेनिया में एक्सआइएसएस, संत जेवियर्स कॉलेज, बीआइटी मेसरा, बीआइटी लालपुर व लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मतदान किया, जिसके आधार पर चार टीमें चुनी गयी. इसमें भारतीय जन दल, नवनिर्माण दल, संत जेवियर्स कॉलेज और नवयुवा शक्ति दल शामिल हैं. इन टीमों के बीच फाइनल गुरुवार को संसदीय बहस इवेंट में होगा. आयोजन में अनिल प्रसाद, हिमांशु शेखर, नेल्सन चाको, लाडली कुमारी, स्मृति, दानिएल मनीष खालखो, जयंत ऑस्कर, जितिन मोहन, धीरज वर्गीस, पूजा, विशाखा चौधरी, विशाखा मानस, मिनी रोज, विदिशा, अंकिता कुमारी, अंकिता मिश्रा और जोयता चक्रवर्ती शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version