आठ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी….ओके
पिपरवार. सीसीएल की मगध-आम्रपाली परियोजना से झांझर कंपनी का कोयला लेकर खलारी जा रहे नौ डंपरों से मंगलवार की रात कल्याणपुर चौक के समीप कुछ युवकों ने कोयला डंप करा लिया. कोयला गिराने का विरोध करने पर युवकों ने चालकों के साथ मारपीट कर उनसे पैसे छिन लिये. इस संबंध में पिपरवार थाना में आठ […]
पिपरवार. सीसीएल की मगध-आम्रपाली परियोजना से झांझर कंपनी का कोयला लेकर खलारी जा रहे नौ डंपरों से मंगलवार की रात कल्याणपुर चौक के समीप कुछ युवकों ने कोयला डंप करा लिया. कोयला गिराने का विरोध करने पर युवकों ने चालकों के साथ मारपीट कर उनसे पैसे छिन लिये. इस संबंध में पिपरवार थाना में आठ युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डंपर चालकों ने बताया कि युवक बिना उनसे पूछे उक्त मार्ग से कोयला ढुलाई नहीं करने की बात कहते हुए जबरन कोयला गिरवा लिया. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि डंपरों के आवागमन से क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. धूल-गर्द से जीना दूभर हो गया है. सड़कों पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जाता. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.