खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सीसीएल टीम घोषित…ओके
डकरा. एनसीएल सिंगरौली की मेजबानी में 21-22 फरवरी को होनेवाली कोल इंडिया अंतर इकाई खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सीसीएल टीम की घोषणा कर दी गयी है. 26 सदस्यीय टीम में 10 महिला व 16 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. 19 फरवरी को टीम एनके एरिया से एनसीएल के लिए रवाना होगी. टीम में बाबूराम मांझी, मार्शल […]
डकरा. एनसीएल सिंगरौली की मेजबानी में 21-22 फरवरी को होनेवाली कोल इंडिया अंतर इकाई खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सीसीएल टीम की घोषणा कर दी गयी है. 26 सदस्यीय टीम में 10 महिला व 16 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. 19 फरवरी को टीम एनके एरिया से एनसीएल के लिए रवाना होगी. टीम में बाबूराम मांझी, मार्शल हंसदा, नरेश कुमार, शनि मांझी, रामदेव राम, तालको मांझी, हकीम मांझी, संजय सोरेन, यशोदा, लक्ष्मी, शांति, फुलमणी, अर्जुन मांझी, गोपाल गंझू, सीता देवी, लैंगिया देवी, बालबहादुर, देवेंद्र, मोइन अंसारी, महेश तुरी, जुली कुमारी, ललिता कुमारी, स्वाति व मनोज बारा शामिल हैं. रजरप्पा के सीडी सिंह और बरका सयाल की मिस मैरी को कोच नियुक्त किया गया है. टीम में सबसे अधिक ग्यारह खिलाड़ी बरका सयाल एरिया से हैं.