वीसी नियुक्ति के लिए गर्वनर ने सीएम से की मंत्रणा

रांची : रांची विवि में कुलपति सहित सिदो-कान्हू मुरमू विवि तथा नीलांबर-पीतांबर विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से परामर्श किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को शाम पांच बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मुलाकात की. हालांकि राज्यपाल द्वारा गठित सर्च कमेटी अभी तक अपनी अंतिम रिपोर्ट राज्यपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 10:03 PM

रांची : रांची विवि में कुलपति सहित सिदो-कान्हू मुरमू विवि तथा नीलांबर-पीतांबर विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से परामर्श किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को शाम पांच बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मुलाकात की. हालांकि राज्यपाल द्वारा गठित सर्च कमेटी अभी तक अपनी अंतिम रिपोर्ट राज्यपाल के पास नहीं सौंपी है. मालूम हो कि रांची विवि में 31 जनवरी 2015 को डॉ एलएन भगत का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इसी विवि में प्रतिकुलपति के पद पर कार्यरत प्रो एम रजिउद्दीन को प्रभारी कुलपति बनाया गया है. जबकि सिदो-कान्हू मुरमू विवि में भी 31 जनवरी 2015 से पद रिक्त है. नीलांबर-पीतांबर विवि में प्रतिकुलपति डॉ एएन ओझा को कुलपति बना दिये जाने के बाद से प्रतिकुलपति का पद रिक्त है. नियुक्ति के लिए राज्यपाल ने सर्च कमेटी का गठन किया गया. इसके अध्यक्ष झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आरआर प्रसाद को बनाया गया. जबकि कमेटी में मुख्य सचिव, मानव संसाधन विकास विभाग सचिव, राज्यपाल के प्रधान सचिव, राज्यपाल के ओएसडी व डॉ केके नाग को रखा गया था.

Next Article

Exit mobile version