माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज में पेप हैंडसेट लांच किया
माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज में पेप नाम से नया हैंडसेट पेश किया है. यह डूएल सिम फोन एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसे लॉलीपॉप 5.0 में अपडेट किया जा सकता है. इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले है. साथ ही 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर व एक जीबी रैम है. मोबाइल में पांच मेगापिक्सल […]
माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज में पेप नाम से नया हैंडसेट पेश किया है. यह डूएल सिम फोन एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसे लॉलीपॉप 5.0 में अपडेट किया जा सकता है. इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले है. साथ ही 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर व एक जीबी रैम है. मोबाइल में पांच मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ है. 1700 एमएएच की बैटरी से 210 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम मिलता है. इसे दो रंगों मेें उपलब्ध कराया गया है.डिसप्ले4.50 इंचप्रोसेसर1.3 गीगाहर्ट्जरैमएक जीबीकैमरापांच मेगापिक्सल (मुख्य) व 1.3 मेगापिक्सल (आगे)ऑपरेटिंग सिस्टम4.4 किटकैटबैटरी1700 एमएएचकीमत5999 रुपये