एलआइसी के नये प्रीमियम कारोबार में वृद्धि
मुंबई. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआइसी का जनवरी मंे पहले साल का प्रीमियम संग्रहण 52.7 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं, निजी क्षेत्र की उसकी 23 प्रतिद्वंद्वी कंपनियांे के नये प्रीमियम संग्रहण मंे जनवरी मंे 40 फीसदी का इजाफा हुआ. एलआइसी ने उम्मीद जतायी है कि वह जारी तिमाही मंे अपनी कुल बाजार हिस्सेदारी मंे […]
मुंबई. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआइसी का जनवरी मंे पहले साल का प्रीमियम संग्रहण 52.7 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं, निजी क्षेत्र की उसकी 23 प्रतिद्वंद्वी कंपनियांे के नये प्रीमियम संग्रहण मंे जनवरी मंे 40 फीसदी का इजाफा हुआ. एलआइसी ने उम्मीद जतायी है कि वह जारी तिमाही मंे अपनी कुल बाजार हिस्सेदारी मंे आयी मामूली गिरावट की भरपाई कर लेगी. एलआइसी ने बुधवार को जारी एक बयान मंे कहा कि हमारा पहले साल का प्रीमियम संग्रहण 52.66 प्रतिशत बढ़ा. यह निजी क्षेत्र की 40.13 प्रतिशत की वृद्धि दर से कहीं अधिक है. वहीं, उद्योग की कुल मिला कर वृद्धि दर 48.09 प्रतिशत रही.