उद्यमियों की बढ़ने लगी अधीरता
एचडीएफीसी प्रमुख दीपक पारेख ने साधा सरकार पर निशानामुंबई. देश के बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख हस्ती और एचडीएफसी के प्रमुख दीपक पारेख ने देश में कारोबार की सुगमता के लिए ‘प्रशासनिक बंदिशों’ में ढील देने की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के पहले नौ माह के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर […]
एचडीएफीसी प्रमुख दीपक पारेख ने साधा सरकार पर निशानामुंबई. देश के बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख हस्ती और एचडीएफसी के प्रमुख दीपक पारेख ने देश में कारोबार की सुगमता के लिए ‘प्रशासनिक बंदिशों’ में ढील देने की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के पहले नौ माह के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं दिखने से उद्यमियों में अधीरता पैदा होने लगी है. उन्होंने कहा कि उद्योग जगत मोदी सरकार से अपेक्षित बदलावों को लेकर अब भी आशावान है, लेकिन यह आशावादिता आय में नहीं बदल रही है और ‘कारोबार को सुगम बनाने’ के मोर्चे पर अभी बहुत कम सुधार देखने को मिला है.पारेख को भारतीय उद्योग जगत के पथ प्रदर्शकों के रूप में देखा जाता है. वह नीति व सुधारात्मक मुद्दों पर गठित अनेक प्रमुख सरकारी समितियों के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता, जब तक कि लोगों के लिए कारोबार करना सुगम नहीं किया जाता और त्वरित फैसले नहीं किये जाते. उन्होंने कहा कि मेरी राय में देश के लोगों, उद्योगतिपयों व उद्यमियों को अब भी बहुत उम्मीद है कि मोदी सरकार कारोबार के लिए उन्नति के लिए व भ्रष्टाचार कम करे के लिए अच्छी होगी. उन्हें लगता है कि यह सरकार इन सभी मोर्चों पर काम करेगी.