आव्रजन सुधार कानून व इतिहास हमारे पक्ष में : बराक

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि आव्रजन सुधारों पर कानून और इतिहास उनके पक्ष में है और उनका प्रशासन टेक्सास के एक जज की फैसले पर अपील करेगा. टेक्सास के जज ने अपने फैसले में उन आदेशों पर रोक लगा दी है, जिनसे भारतीयों सहित ऐसे लाखों कर्मचारियों को प्रत्यपर्ण से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 10:03 PM

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि आव्रजन सुधारों पर कानून और इतिहास उनके पक्ष में है और उनका प्रशासन टेक्सास के एक जज की फैसले पर अपील करेगा. टेक्सास के जज ने अपने फैसले में उन आदेशों पर रोक लगा दी है, जिनसे भारतीयों सहित ऐसे लाखों कर्मचारियों को प्रत्यपर्ण से बचाया जा सकता है, जिनके पास कागजात नहीं हैं. ओबामा ने बताया कि जहां तक इस फैसले का संबंध है, मैं इससे असहमत हूं. मेरा मानना है कि कानून हमारे साथ खड़ा है और इतिहास भी हमारे पक्ष में है. हम इस पर अपील करने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version