ठाकुर टोला में बंदरों का आतंक…ओके
डकरा. खलारी केडी स्थित ठाकुर टोला के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं. घर के बाहर कोई सामान रखना मुश्किल हो गया है. घर के बाहर सूखने के लिए पसारे गये कपड़े को बंदर फाड़ देते हैं. जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व चार बंदर कहीं से रेलवे रैक पर बैठ कर केडी साइडिंग […]
डकरा. खलारी केडी स्थित ठाकुर टोला के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं. घर के बाहर कोई सामान रखना मुश्किल हो गया है. घर के बाहर सूखने के लिए पसारे गये कपड़े को बंदर फाड़ देते हैं. जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व चार बंदर कहीं से रेलवे रैक पर बैठ कर केडी साइडिंग आये थे. शुरू-शुरू में लोगों ने उन्हें खाने-पीने की चीजें दी, इसके बाद बंदर यहीं जम गये. ठाकुर टोला के लोगों ने वन विभाग से बंदरों पकड़ कर जंगल में छोड़ने की गुहार लगायी है.