फिल्म निर्माता डी रामा नायडू नहीं रहे

हैदराबाद. प्रख्यात बहुभाषी फिल्म निर्माता डी रामा नायडू का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित नायडू कुछ माह से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके बेटे वेंकटेश ने बताया कि अपराह्न करीब ढाई बजे उनके पिता ने अंतिम सांस ली. ‘रामुडू-भीमुडू’, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:03 PM

हैदराबाद. प्रख्यात बहुभाषी फिल्म निर्माता डी रामा नायडू का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित नायडू कुछ माह से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके बेटे वेंकटेश ने बताया कि अपराह्न करीब ढाई बजे उनके पिता ने अंतिम सांस ली. ‘रामुडू-भीमुडू’, ‘श्रीकृष्णा तुलाभरम’ और ‘प्रेमनगर’ जैसी फिल्मों से चर्चित रामा नायडू का शव अंतिम दर्शन के लिए यहां रामा नायडू स्टूडियो में गुरुवार की सुबह नौ बजे से रखा जायेगा और अपराह्न तीन बजे बाद अंतिम संस्कार होगा.