राज्यों 11 कोल ब्लॉक नीलामी से को मिलेंगे 60,000 करोड़
नयी दिल्ली. छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत राज्यों को 11 कोयला ब्लॉकों की नीलामी से करीब 60,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह कहा. मौजूदा नीलामी प्रक्रिया में अबतक 12 ब्लॉक बिक चुके हैं. कोयला ब्लाक की नीलामी के बुधवार को पांचवें दिन एस्सार पावर एमपी झारखंड में तोकिसुद नॉर्थ […]
नयी दिल्ली. छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत राज्यों को 11 कोयला ब्लॉकों की नीलामी से करीब 60,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह कहा. मौजूदा नीलामी प्रक्रिया में अबतक 12 ब्लॉक बिक चुके हैं. कोयला ब्लाक की नीलामी के बुधवार को पांचवें दिन एस्सार पावर एमपी झारखंड में तोकिसुद नॉर्थ ब्लॉक हासिल किया. हालांकि, फिलहाल अभी यह पता नहीं चला है कि 12वें ब्लॉक की नीलामी से कितनी राशि मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले साल सितंबर में 204 ब्लॉक का आबंटन रद्द किये जाने के बाद सरकार यह नीलामी कर रही है. पहली खेप में 19 खानों की नीलामी हो रही है. कोयला सचिव अनिल स्वरुन ने कहा कि यह अनुमान है कि राज्यों को करीब 59,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा. इसमें रायल्टी शामिल है. यह मंगलवार तक 11 ब्लॉक की नीलामी पर आधारित है.