आने वाले मुकाबलों के लिए तैयार हैं हम

जेमी ड्वेयर (कप्तान पंजाब वारियर्स)रांची के खिलाफ मुकाबला रोचक था. यह शीर्ष पर मौजूद दो टीमों के बीच मुकाबला था. अफसोस की बात है कि हम इस मैच में हार गये. अब हम अपना ध्यान शेष बचे मैचों पर लगा रहे हैं. बीमार होने की वजह से मैं रांची के खिलाफ नहीं खेल सका था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:03 PM

जेमी ड्वेयर (कप्तान पंजाब वारियर्स)रांची के खिलाफ मुकाबला रोचक था. यह शीर्ष पर मौजूद दो टीमों के बीच मुकाबला था. अफसोस की बात है कि हम इस मैच में हार गये. अब हम अपना ध्यान शेष बचे मैचों पर लगा रहे हैं. बीमार होने की वजह से मैं रांची के खिलाफ नहीं खेल सका था. लेकिन, मुंबई के खिलाफ आखिरी लीग मैच के लिए मैं उपलब्ध रहूंगा. दबंग मुंबई की टीम अच्छी है लेकिन इस सत्र में किस्मत उसके साथ नहीं थी. उसके खिलाफ मैच में हम जीत दर्ज करने और अंक तालिका में शीर्ष पर स्थापित करने की कोशिश करेंगे. हम खुद को दूसरी टीम के खिलाफ परखने के बिना बेहतर नहीं हो सकते हैं. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली सभी टीमें काफी अच्छी हैं और हमें खिताब जीतने के लिए इस सप्ताह अपनी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलने की जरूरत होगी. हम लोग बिल्कुल ऐसा ही करने की कोशिश भी कर रहे हैं. हमारी टीम के पास तेज हॉकी खेलने और खुद को हावी करने लायक जरूरी फिटनेस है. हम तकनीकी रूप से भी काफी सक्षम हैं. लेकिन, अभी हमें अपने पेनल्टी कॉर्नर कनवर्जन, अटैक और डिफेंस पर काफी काम करने की जरूरत है. हमारा डिफेंस अच्छा है लेकिन शुरुआत में बढ़त हासिल करने और दूसरी टीम को मौका न देने के लिए इसमें और सुधार किया जा सकता है. हमारा पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ संदीप सिंह बेहतरीन खिलाड़ी है और हम चाहेंगे कि शेष बचे मैचों में वह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हो. हम ज्यादा पोजेशन रखने वाला गेम खेलने की जरूरत है, ताकि हम गेंद पर अधिक से अधिक नियंत्रण रख सकें और गोल करने के ज्यादा मौके बना सकें.

Next Article

Exit mobile version