रमा, निरंजन और सुधीर के खिलाफ आरोप गठन
रांची : निगरानी के विशेष न्यायाधीश मो शाकिर की अदालत में बुधवार को नोट फॉर वोट के मामले में पूर्व मेयर रमा खलखो, कांग्रेस नेता निरंजन शर्मा और उनके सहयोगी सुधीर कुमार साहू के खिलाफ आरोप गठन किया गया. 10 अप्रैल को इस मामले में अभियोजन की ओर गवाही दर्ज की जायेगी. गौरतलब कि वर्ष […]
रांची : निगरानी के विशेष न्यायाधीश मो शाकिर की अदालत में बुधवार को नोट फॉर वोट के मामले में पूर्व मेयर रमा खलखो, कांग्रेस नेता निरंजन शर्मा और उनके सहयोगी सुधीर कुमार साहू के खिलाफ आरोप गठन किया गया. 10 अप्रैल को इस मामले में अभियोजन की ओर गवाही दर्ज की जायेगी.
गौरतलब कि वर्ष 2013 में निकाय चुनाव के पूर्व सात अप्रैल को होटल सिटी पैलेस में मेयर प्रत्याशी रमा खलखो के पक्ष में बैठक रखी गयी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में नोट फॉर वोट का खेल चल रहा है. इसके बाद होटल में छापेमारी हुई थी. छापेमारी में वहां से 21.90 लाख रुपये बरामद हुए थे. इस मामले में लालपुर थाने में कांड संख्या-92/2013 दर्ज की गयी थी.
उस समय तत्कालीन डीएसपी पीएन सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. बाद में उन्हें इस मामले से हटाने के लिए उनका स्थानांतरण भी कर दिया गया था, लेकिन जांच प्रभावित होने की बात कहते हुए पुलिस अधिकारियों ने उनका स्थानांतरण रोक दिया था. उसके बाद उन्होंने स्वतंत्र रूप से इस मामले का जांच किया और आरोप पत्र समर्पित कर दिया था.