पेट्रोल पंप लूट व पार्षद हत्याकांड में था शामिल
कार्रवाई : मीठू उर्फ विनोद ने किया कई कांडों का खुलासा रांची : पुलिस के हाथों गिरफ्तार राजू गोप का सहयोगी मीठू उर्फ विनोद कुमार सिंह गेंदा सिंह गिरोह का मुख्य शूटर है. उसने कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस ने एक नाइन […]
कार्रवाई : मीठू उर्फ विनोद ने किया कई कांडों का खुलासा
रांची : पुलिस के हाथों गिरफ्तार राजू गोप का सहयोगी मीठू उर्फ विनोद कुमार सिंह गेंदा सिंह गिरोह का मुख्य शूटर है. उसने कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम की देसी पिस्टल (मेड इन यूएसए लिखा हुआ), चार गोली, एक मोबाइल, एक बाइक और 30 हजार रुपये बरामद किये हैं.
बुधवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने मीठू को प्रेस के सामने पेश किया. एसएसपी के अनुसार मीठू ने कई कांडों का खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि इसी गिरोह ने पांच पेट्रोल पंपों में लूटपाट की थी. इसके अलावा पार्षद रत्नेश की हत्या में शामिल थे. पुलिस अब तक गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ चुकी है.
सरगना गेंदा सिंह की तलाश: एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना गेंदा सिंह है. पुलिस गेंदा सिंह, राजू गोप समेत अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस उस कारबाइन की तलाश में भी है, जिसके बल पर नगड़ी पेट्रोल पंप में लूटपाट की गयी थी. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि कारबाइन लोहरदगा के अपराधी के पास था. वह भी घटना में शामिल था. उस अपराधी के पीएलएफआइ से जुड़े होने की भी सूचना पुलिस को मिली है. इस कांड में प्रयुक्त पिस्तौल व सफेद अपाचे की बरामदगी के बाद मामले का पूर्ण रूप से खुलासा हो जायेगा.
लालपुर लूटकांड का शीघ्र होगा खुलासा
एसएसपी के अनुसार मोरहाबादी में हुई 1.45 लाख रुपये की लूट का भी शीघ्र खुलासा हो जायेगा. पुलिस को इस मामले के कुछ सुराग मिले हैं. हालांकि इस तरह के मामले में थोड़ी परेशानी होती है, क्योंकि ऐसे मामले में अपराधी हथियार का प्रयोग नहीं करते हैं.
राजू को गिरफ्तार कराने वाले पुलिसकर्मी होगें पुरस्कृत
राजू गोप को गिरफ्तार कराने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. यह जानकारी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने दी. ज्ञात हो कि राजू गोप हत्या के एक मामले में वर्ष 2014 में जेल गया था. वह जमानत पर निकला था. वह भी धुर्वा निवासी पार्षद रत्नेश सिंह हत्याकांड में राजीव रंजन के साथ था.
एसएसपी ने कहा कि मीठू सिंह को गिरफ्तार करनेवाले तुपुदाना ओपी के पूर्व प्रभारी मनोज कुमार, वर्तमान प्रभारी रंजीत सिन्हा, दारोगा बीबी सिंह व तुपुदाना के सशस्त्र बल व क्यूआरटी के जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.