राज्य का संचालन रांची से नहीं दिल्ली से हो रहा है : सुप्रियो

रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने छह सप्ताह के कार्यकाल में वह छह बार दिल्ली जा चुके हैं. राज्य का संचालन रांची से हो रहा है या दिल्ली से, यह मुख्यमंत्री बतायें. उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है कि अभी तक मंत्रिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 6:43 AM
रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने छह सप्ताह के कार्यकाल में वह छह बार दिल्ली जा चुके हैं. राज्य का संचालन रांची से हो रहा है या दिल्ली से, यह मुख्यमंत्री बतायें. उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है कि अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है. मुख्यमंत्री बजट पूर्व ही बड़े पैमाने पर जिले के उपायुक्तों का तबादला किया है. झामुमो ने श्री दास के अबतक दिल्ली व अहमदाबाद दौरे का तिथिवार ब्योरा भी दिया.
झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक 28 को
झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक 28 फरवरी को दिन के 11 बजे से विधानसभा परिसर स्थित विधायक सभागार में बुलायी गयी है. यह जानकारी देते हुए पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. साथ ही अध्यक्ष की अनुमति से अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version