11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण

बालेश्वर. भारत ने ओडि़शा के चांदीपुर स्थित एक प्रायोगिक रेंज से स्वदेश में विकसित और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का गुरुवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. सतह से सतह पर वार करनेवाली इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक की है. यह परीक्षण सेना द्वारा किये जा रहे प्रायोगिक परीक्षण […]

बालेश्वर. भारत ने ओडि़शा के चांदीपुर स्थित एक प्रायोगिक रेंज से स्वदेश में विकसित और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का गुरुवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. सतह से सतह पर वार करनेवाली इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक की है. यह परीक्षण सेना द्वारा किये जा रहे प्रायोगिक परीक्षण का हिस्सा था. मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण सचल प्रक्षेपक की मदद से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आइटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से सुबह 9: 20 बजे पर किया गया. आइटीआर के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया कि मिसाइल का परीक्षण ‘स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड’ ने किया और यह पूरी तरह सफल रहा.एक नजर 350 किलोमीटर तक की मारक क्षमता500 से 1000 किलो तक के आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइल में दो तरल प्रणोदन इंजन लगे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें