profilePicture

स्टेशन में रंगाई पुताई का काम जोरों पर

.फोटो 03 तैयारी कामुरी. जीएम के मुरी आगमन को लेकर मुरी स्टेशन को सजाने-संवारने का काम जोरों पर है. स्टेशन से लेकर गार्डेन, लोको रनिंग रूम, क्वार्टर व अस्पताल परिसर आदि की रंगाई पुताई का काम जारी है. निरीक्षण के क्रम में कोई कमियां न दिखे, इस निमित रेलवे के अधिकारी लगातार दौरा कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:03 PM

.फोटो 03 तैयारी कामुरी. जीएम के मुरी आगमन को लेकर मुरी स्टेशन को सजाने-संवारने का काम जोरों पर है. स्टेशन से लेकर गार्डेन, लोको रनिंग रूम, क्वार्टर व अस्पताल परिसर आदि की रंगाई पुताई का काम जारी है. निरीक्षण के क्रम में कोई कमियां न दिखे, इस निमित रेलवे के अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं और अपने अधीन कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version