एम्स की मांग को लेकर बंद रहा इटकी

फोटो:- इटकी में बंद दुकानें इटकी . इटकी में एम्स बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को इटकी पूर्णत: बंद रहा. इटकी-रांची मार्ग पर यात्री वाहनों के अलावा मालवाहक वाहनें नहीं चले. चाय-पान तक की दुकानें बंद रही. अधिकतर निजी संस्थान बंद रहे. बंद समर्थकों ने थोड़ी देर के लिए बैंक व डाकघर को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:03 PM

फोटो:- इटकी में बंद दुकानें इटकी . इटकी में एम्स बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को इटकी पूर्णत: बंद रहा. इटकी-रांची मार्ग पर यात्री वाहनों के अलावा मालवाहक वाहनें नहीं चले. चाय-पान तक की दुकानें बंद रही. अधिकतर निजी संस्थान बंद रहे. बंद समर्थकों ने थोड़ी देर के लिए बैंक व डाकघर को भी बंद करा दिया. इटकी नागरिक परिषद के आह्वान पर बंद में शामिल व्यापारी, किसान व मजदूर सहित काफी संख्या में ग्रामीणों का जत्था राजभवन के समक्ष आयोजित महाधरना कार्यक्रम में भाग लेने बाजार टांड़ में जुटे. वहां से दर्जनों यात्री वाहनों के अलावा निजी वाहनों से रांची के लिए रवाना हुए. बंद कराने में परिषद के संस्थापक एसए शाह, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, मोइन, इकबाल, देवेंद्र महतो, कलीम, अबरार व अफरोज आलम सहित अन्य शामिल थे. इधर, बंद के कारण आम लोगों को परेशानी हुई. क्षेत्र में मैट्रिक की परीक्षा आम दिनों की तरह चली. इंटर के परीक्षार्थियों को भी आने जाने में बंद समर्थकों द्वारा रोक-टोक नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version